पंचायतीराज संस्थाओं के लिए दून में 8 जनवरी को कार्यक्रम

100
460

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के सहयोग से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा सचिवालय द्वारा उत्तराखंड राज्य की पंचायती राज संस्थाओं के लिए देहरादून में 8 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आज पंचायती राज के सचिव एचसी सेमवाल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भेंटकर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया।
अवगत करा दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर देश के विभिन्न राज्यों में पंचायत सदस्यों को संसद के कार्यक्रम और लोकतांत्रिक सिद्धांत एवं भावनाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से पंचायती राज संस्थाओं के लिए “पंचायती राज व्यवस्था -विकेंद्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तिकरण” विषय पर परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा किया जाना है साथ ही कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड विधानसभा द्वारा देहरादून में आयोजित देशभर के पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद लोकसभा अध्यक्ष द्वारा देहरादून में इस प्रकार का पहला बड़ा आयोजन करने का फैसला लिया गया है।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस फैसले के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया है।

100 COMMENTS

  1. A nephritic pattern is suggested by abnormal urine microscopy with red blood cell RBC casts and dysmorphic red cells, occasionally white blood cells WBCs, and a variable degree of proteinuria coupons for cialis 20 mg Of these 5 men, 2 displayed a lifetime history of bipolar II disorder, and both had experienced additional major depressive episodes at times other than during AAS withdrawal

  2. Good post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon
    Hi, I do think this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I am going to
    “강남오피”
    come back once again since I book marked it. Money and freedom is the
    best way to change, may you be rich and continue to help others.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here