नए साल में काबू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण

111
471

देहरादून:  नए साल में कोरोना संक्रमण काबू में आया है। पहले जहां एक दिन में एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे थे। वहीं, अब चार दिन में 1192 संक्रमित मामले सामने आए हैं। कोरोना से जंग में सकारात्मक नतीजों से सरकार व स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है। कोरोना मरीजों की मृत्यु दर को कम करने की चुनौती बढ़ रही है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिदिन औसतन 13 से 15 हजार सैंपलों की जांच हो रही है। पहले की तुलना में सैंपलिंग बढ़ी है और संक्रमित मामले कम हुए हैं।

सितंबर व अक्तूबर में पहले एक दिन में एक हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन नए साल में कोरोना संक्रमण काबू में आया है। चार दिन के भीतर 1192 संक्रमित मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर कम नहीं हो रही है। एक सप्ताह पहले प्रदेश में मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत थी। जो बढ़ कर 1.67 प्रतिशत हो गई है।

111 COMMENTS

  1. CD8 T cells were treated with Z AAD CMK 100 ОјM for 30 minutes prior to coculture cialis 5mg best price Acute kidney injury AKI is a sudden loss in kidney function leading to an increase in the serum creatinine SCr concentration and blood urea nitrogen BUN concentration, and often a reduction in urine output

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here