आयोग के पदों पर प्रतिनियुक्ति का विरोध

114
460

-शिक्षकों को सूचना अधिकारी बना रही सरकार

– सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका

देहरादून:  पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को सरकार ने तगड़ा झटका दिया है।

लोक सेवा आयोग के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला सूचना अधिकारी के पदों की विज्ञप्ति भी जारी हो गई है। युवाओं ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है और इसे बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात बताया है।

सूचना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी का पद लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आता है। इसके लिए पत्रकारिता में स्नातक या डिप्लोमा अनिवार्य अर्हता है। यही वजह है प्रदेश के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके हजारों छात्र इन पदों की तैयारी करते हैं।

पिछले चार सालों से लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती न किए जाने से हजारों छात्र इन पदों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सरकार अब अस्थाई व्यवस्था के तहत सूचना अधिकारीध्जिला सूचना अधिकारी के 12 पदों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दे रही है। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है तथा 15 दिन के भीतर आवेदन मांगे गए हैं।

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि सरकार को प्रतिनियुक्ति के बजाए सीधी भर्ती करनी चाहिए, ताकि प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

114 COMMENTS

  1. The decline in Cdk2 activity induced by MF was accompanied by increased p21 cip1 abundance in U87MG, MCF 7, OVCAR 3, LNCaP, PC 3 and SK OV 3 cells; increased p27 kip1 levels in U87MG, MCF 7, LNCaP, and OVCAR 3 cells; decreased levels of Cdk2 in SAOS 2, MDA MB 231, LNCaP, and PC 3 cells; and reduced cyclin E in SAOS 2 and SK OV 3 cells buy cialis 5mg The PRNP gene regulates the production of the human prion protein

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here