किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से की मुलाकात, किसानों के आंदोलन को दिया समर्थन

223
1144

श्रीनगर:  किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल से एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात की। इस आंदोलन में अपना समर्थन जताया।

साथ ही सिंघु बॉर्डर पर जाकर समर्थन व आंदोलन के सफल संचालन के लिए सहयोग राशि दी। इस अवसर पर अंकित उछोली ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार को जल्द ही कोई निर्णय लेना चाहिए, ताकि किसान वापस अपने घरों को जा सके।

किसान पिछले एक महीने से सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर 29-30 दिसंबर से किसान न्याय यात्रा का निकालेगी।

223 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here