आम आदमी पार्टी की दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा

0
244

उधम सिंह नगर :  उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर 29 दिसंबर से किसान न्याय यात्रा निकालेगी। दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा जसपुर से खटीमा तक पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में निकाली जाएगी।

इसको लेकर आप जिला संयोजक अनुज अग्रवाल ने खटीमा में तो आप नेता और किसान न्याय यात्रा के संयोजक दीपक बाली ने काशीपुर में पीसी कर इस संबंध में जानकारी दी।

कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि को मजबूत करने में लगी है।

इसी कड़ी में उत्तराखंड में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने उधम सिंह नगर जनपद में किसान न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।

आम आदमी पार्टी जिला संयोजक अनुज अग्रवाल ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर से लेकर खटीमा तक आप पार्टी 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किसान न्याय यात्रा निकालेगी, जिसमें उनके पंजाब कि संगरूर लोकसभा से सांसद सरदार भगवंत मान शिरकत करेंगे।

इस दौरान जिले की पांचों विधानसभाओं में भगवंत मान जनसभा करेंगे और जनसंवाद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here