उत्तराखण्ड

गौला किनारे एक दर्जन झोपड़ियों में लगी आग, सामान जलकर खाक

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में गौला नदी किनारे मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। वहीं, स्थानीय लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक मजदूरों की झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मजदूर गौला नदी किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।

इस दौरान खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में आग पकड़ ली। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहे।

फिलहाल, दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन, मजदूरों का झोपड़ी में रखा सारा सामान जैसे राशन, कपड़े और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है।

Related Articles

7 Comments

  1. 248409 52770This design is steller! You most surely know how to maintain a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (effectively, almostHaHa!) Amazing job. I truly loved what you had to say, and far more than that, how you presented it. Too cool! 33769

  2. 504415 452541Thanks for the post. I like your writing style – Im trying to start a weblog myself, I think I might read thru all your posts for some suggestions! Thanks once a lot more. 424961

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button