क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल तैयार

516
2336

प्रशासन की तैयारी पूरी

नैनीताल: साल 2020 के विदाई और क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां चल रही हैं। क्रिसमस और नए साल पर हर साल उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लगता है। इसी को देखते हुए नैनीताल प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। सरोवर नगरी, हल्द्वानी और रामनगर कॉर्बेट पार्क में तैयारियां जोरों पर है।

सरोवर नगरी नैनीताल में प्रशासन ने नए साल और क्रिसमस की तैयारियों को लेकर सतर्क हो चुका है। ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक को को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और ना ही कोरोना संक्रमण फैले। हर साल नए साल और क्रिसमस के त्योहार का लुफ्त उठाने पर्यटक लाखों की संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचते हैं।

ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुका है। प्रशासन की संयुक्त टीमों ने होटलों, रेस्टोरेंट्स का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वाले होटलों और रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है।

जबकि डोमिनोज में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर चालान काटा। इस दौरान नैनीताल के एसडीएम विनोद कुमार ने नियमों की अनदेखी करने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

वहीं, नैनीताल पुलिस क्रिसमस और न्यू ईयर में आने वाले पर्यटकों को लेकर अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि वीकेंड के मौके पर पर्यटकों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसको लेकर हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर में ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। वीकेंड के दौरान किसी भी पर्यटक या आम नागरिक द्वारा हुड़दंग मचाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बने इसके लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही जगह-जगह चेकपोस्ट भी बनाए जा रहे हैं।

जिससे कि किसी भी पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो और असुविधा की स्थिति में पुलिस से संपर्क कर सकें। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना चैकी इंचार्ज को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।

इसके अलावा पर्यटन पुलिस को भी पर्यटकों की मदद के लिए पूरी तरह पर एक्टिव किया गया है। वीकेंड के मौके पर किसी को सड़क पर हुड़दंग मचाते, शराब पीते और स्पीड राइडिंग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

516 COMMENTS

  1. Medscape Drugs & Diseases. Everything what you want to know about pills.
    hims viagra
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Long-Term Effects.

  2. The latest SaaS stats on churn rates by company growth show that 34% of high-growth companies have experienced high churn of over 10%, while 39% of them saw low churn rates under 5%. A medium churn of 5-10% was reported by only 20% of high-growth companies. Moreover, medium-growth companies are likely to experience medium churn. In fact, 40% of them reported so. On the other hand, the majority of low-growth companies (42%) have seen high churn. No single company dominates the SaaS market. As of 2020, the five largest SaaS companies held a combined market share of approximately 30.5%. Square was founded with backing from well-known companies, including Goldman Sachs, Starbucks, and GIC Private Limited, the largest sovereign wealth fund in Singapore. Early investments in the business were made by angel investors like Marissa Mayer and Biz Stone.
    http://www.ures.co.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=52565
    There are a huge number of MLM companies out there, so it can be overwhelming to know where to start. However, there are a handful of top-rated network marketing companies that consistently receive top marks from both employees and customers. If you’re interested in getting starting in the world of MLM, working with a reputable, successful company is the best place to begin. Dos In Network Marketing:Here are some important things you need to be doing if you are serious about building a successful long-term Network Marketing Business. Super 30 India Group is the management team of Superthirty (ePathshala of Education and Business) website which consists of 30 educated people who have expertise in their field. Many of these people are associated with education institute and some with business and network marketing (Direct Selling). SuperThirty is an e-pathshala from where you can get Super 30 latest information about education, government exams, jobs, start up, mlm, direct selling, network marketing, vastu shastra and business.

  3. Cat Casino сделал вход в мир азарта простым и беззаботным. Нет никаких проблем или задержек, мгновенный доступ к играм и бонусам. Это круто!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here