गौला किनारे एक दर्जन झोपड़ियों में लगी आग, सामान जलकर खाक

1
247

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में गौला नदी किनारे मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। वहीं, स्थानीय लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक मजदूरों की झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मजदूर गौला नदी किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।

इस दौरान खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में आग पकड़ ली। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहे।

फिलहाल, दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन, मजदूरों का झोपड़ी में रखा सारा सामान जैसे राशन, कपड़े और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है।

1 COMMENT

  1. After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader. Metropol Halı Karaca Halı Öztekin ve Selçuklu Halı Cami Halısı ve Cami Halıları Türkiye’nin En Büyük Cami Halısı Fabrikasıyız…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here