उत्तराखण्ड
4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश

हरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश सदन में किया गया।
राजस्व मद में 2071.42 करोड़ और पूंजीगत मद में 1992.36 करोड़ का प्रविधान
किया गया। सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
Nice article inspiring thanks. Hello Administ .