उत्तराखण्ड

बाइक चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लक्सर:  कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

लक्सर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि लक्सर के भोजपुर गांव में कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी की सूचना दी गई थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान धर्म सिंह पुत्र जयपाल गांव फतवा कोतवाली लक्सर और छोटू पुत्र मांगेराम गांव भोगपुर को रोका गया. दोनों आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button