25 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना

194
1080

देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज 24 दिसंबर को एक बार फिर बदलने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार 24 से 26 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
प्रदेश के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आज घने कोहरा छाया रहने की समस्या के कारण हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ठंड बहुत अधिक बढ़ सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ ही लोगों को ठंड से बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में भी ठंड बढ़ने का अनुमान है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शिशुओं, गर्भवतियों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

घना कोहरा होने के कारण विमानों के लिए दृश्यता बेहद कम हो सकती है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव करने और ड्राइविंग के समय विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

194 COMMENTS

  1. In clinical practice, replacing endocrine therapeutic drugs or switching to chemotherapy is the most common strategy adopted once endocrine resistance has been developed buy cialis online safely The Anastrozole Tablets are white, round, biconvex, film coated tablets with ANA 1 debossed on one side

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here