सांसद अजय भट्ट कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली एम्स में भर्ती

716
4143

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच उत्तराखंड से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है।

नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अजय भट्ट को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि सांसद तीन दिन से अपने आवास में आइसोलेट थे।

सांसद अजय भट्ट ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की है। सांसजद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के मुताबिक अजय भट्ट की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद वह अपने नई दिल्ली स्थित आवास में आइसोलेट हो गए थे। लेकिन बुधवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि नैनीताल सांसद अजय भट्ट बीते दिनों देहरादून में आयोजित बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भी शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here