खत्री ने किया मास्क और साबुन वितरित

0
500

देहरादून:  वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन खत्री ने राजपुर क्षेत्र मे कोरोना बचाव हेतू जागरूकता के साथ ही मास्क और साबुन वितरित करते हुए सभी से अपील की है कि दून हस्पताल मे रक्त की भारी कमी है और इसके लिए आमजन को रक्तदान हेतू आगे आये ताकि रक्त की कमी को पूरा करने मे मदद मिल सके।

मोहन खत्री ने कहा कि मैं सभी संस्थाओ व आमजन से अपील करता हूँ कि रक्तदान हेतू आगे आये ताकि जरूरतमंद मरीजो को इसका लाभ मिल सके साथ ही हमे मिलकर कोरोना से बचना है और बचाना भी है। उन्हांेने कहा कि जागरूकता ही करोना से बचाव का सबसे माध्यम है।