हिस्ट्रीशीटरों को हर महीने पहुंचना होगा कोतवाली

0
284

ऋषिकेश:  उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर उत्तराखंड में सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में ऋषिकेश कोतवाली में भी ऋषिकेश के सभी हिस्ट्रीशीटर बुलाए गए और उनका सत्यापन किया गया. इसके साथ ही सभी को सख्त निर्देश भी दिए गए।

वरिष्ठ उप निरीक्षक ओमकांत भूषण ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में वर्तमान समय में विभिन्न अपराधों में संलिप्त 45 हिस्ट्रीशीटर रहते हैं. इनकी स्थानीय पुलिस द्वारा समय-समय पर दिन व रात में निगरानी कर वर्तमान स्थिति की जानकारी की जाती है।

इन हिस्ट्रीशीटर में से कई वर्तमान समय में भी अपराधों की पुनरावृत्ति कर रहे हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।

हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने, सही आचरण करने के लिये प्रेरित करने के संबंध में क्षेत्र में रहने वाले मौजूद समस्त हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाया गया।

इस दौरान सभी उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को अपराध में संलिप्त न रहने, अपराध में संलिप्त लोगों की सूचना थाने पर देने को कहा गया।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों को बताया गया कि प्रत्येक महीने की एक तारीख को कोतवाली में पंहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।