कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया

2
1709

 

देहरादून:  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित कस्तूरी चैक, चकतुनावाला लोवर देहरादून, ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 982-आवास विकास कालोनी, वीरभद्र रोड ऋषिकेश तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-13 मदीना बस्ती नवाबगढ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरी चैक, चकतुनावाला लोवर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में कैनाल रोड, पश्चिम दिशा में रायपुर मियावाला रोड, उत्तर दिशा में हरीश थपलियाल का मकान व दुकान, तथा दक्षिण दिशा में जगदीश प्रसाद का मकान अवस्थित है, ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 982-आवास विकास कालोनी, वीरभद्र रोड ऋषिकेश का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में आवासीय कालोनी, पश्चिम दिशा में रास्ता, उत्तर दिशा में खाली निर्माणधीन बड़ा भवन जो बन्द है तथा दक्षिण दिशा में वैजन्ती गुप्ता का मकान अवस्थित है तथा वार्ड नम्बर 13 मदीना बस्ती नवाबगढ तहसील विकासनगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में खालिद के घर तक, पश्चिम दिशा में आसिक के घर तक, उत्तर दिशा में शमशुद्दीन के रिक्त प्लाॅट तक तथा  दक्षिण दिशा में पानी की गूल अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here