टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय जल क्रीड़ा चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की टीएचडीसीआईएल की सराहना
टिहरी 30 नवंबर । 
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता, प्रेसिडेंट कप और टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2025 के चौथे संस्करण का आज टिहरी बांध जलाशय, टिहरी गढ़वाल में समापन हुआ। भव्य समापन समारोह में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सिपन कुमार गर्ग ने हार्दिक स्वागत किया।
इस 03 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन (28-30 नवंबर, 2025) का समापन समारोह श्री सुबोध उनियाल, माननीय वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुश्री इशिता सजवाण, अध्यक्ष, जिला पंचायत टिहरी; श्री किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक टिहरी; श्री शक्ति लाल शाह, माननीय विधायक घनसाली; श्री विक्रम सिंह नेगी, माननीय विधायक प्रताप नगर; श्री विनोद कंडारी, माननीय विधायक देवप्रयाग; श्री उदय सिंह रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा, उत्तराखंड; श्री सिपन कुमार गर्ग, टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक; श्री एल. पी. जोशी, मुख्य तकनीकी अधिकारी, टीएचडीसीआईएल; श्री मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद; श्री एम.के. सिंह, सीजीएम (टिहरी कॉम्प्लेक्स); डॉ. डी.के. सिंह, महासचिव यूओए; श्री प्रशांत कुशवाह, अध्यक्ष आईकेसीए उपस्थित रहे ।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, माननीय मुख्यमंत्री ने लगातार चौथे वर्ष इस अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सराहना की। 22 देशों के एथलीटों की भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि उत्तराखंड तेज़ी से विश्वस्तरीय जल-क्रीड़ा के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील न केवल बिजली उत्पादन का एक प्रमुख स्रोत है, बल्कि पर्यटन, साहसिक खेलों और आर्थिक विकास का भी तेजी से बढ़ता केंद्र बन गई है।उन्होंने युवा एथलीटों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें केन्द्र तथा राज्य सरकार से अटूट समर्थन का आश्वासन दिया।उन्होंने टीएचडीसीआईएल के पूर्व सीएमडी स्वर्गीय श्री आर. के. विश्नोई को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके योगदान को स्मरण किया तथा उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उत्तराखंड सरकार के माननीय वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की तथा कहा कि यह चैंपियनशिप उत्तराखंड की साहसिक एवं जल खेलों के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने की अपार क्षमता को दर्शाती है।
श्री सिपन कुमार गर्ग, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ने माननीय मुख्यमंत्री के सतत मार्गदर्शन और इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री और उपस्थित जनसमूह को क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए टीएचडीसीआईएल द्वारा की गई विभिन्न पहलों और प्रयासों से भी अवगत कराया।
श्री गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार का निरंतर सहयोग टीएचडीसीआईएल को इस स्तर के विश्वस्तरीय खेल आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि टीएचडीसीआईएल उत्तराखंड सरकार के उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है जिसके तहत राज्य को एक प्रमुख वैश्विक खेल केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। कोटेश्वर स्थित उच्च-प्रदर्शन अकादमी उभरते हुए एथलीटों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएँ प्रदान करके इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
श्री किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक, टिहरी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप जैसी पहल खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे राज्य के समग्र विकास में योगदान मिलता है।
चैंपियनशिप के दौरान, 22 देशों, भारत के विभिन्न राज्यों और सेवा टीमों के एथलीटों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने 44 कयाकिंग और कैनोइंग श्रेणियों में 126 दौड़ों में भाग लिया, जिससे यह आयोजन कौशल, प्रतिस्पर्धा और सच्ची खेल भावना के प्रदर्शन के लिए एक शक्तिशाली मंच बन गया।
