संघ प्रचारक के साथ मारपीट, बीजेपी के विधायकों ने थाना घेरा

2
2723

हरिद्वार। आरएसएस के नगर प्रचारक के साथ कनखल में देर रात दो युवकों की ओर से मारपीट किए जाने के बाद हंगामा हो गया। मारपीट से भड़के भाजपा के तीन विधायक, जिलाध्यक्ष, भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं ने कनखल थाना घेर लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपाइयों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। देर रात तक कनखल थाने में बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं का हंगामा चलता रहा। वहीं, पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरएसएस के नगर प्रचारक भूपेंद्र एक कार्यकर्ता डॉ. अनुराग के साथ कार से स्वदेशी चैक कनखल होते हुए झंडा चैक की तरफ जा रहे थे। थोड़ी दूरी आगे चलते ही दूसरी साइड से आ रहे एक युवक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। तभी नगर प्रचारक भूपेंद्र और संघ कार्यकर्ता डॉ. अनुराग युवक के साथ बातचीत करने लगे।
आरोप है कि इसी दौरान वहां पर शराब के नशे में आए दो युवकों ने अपने आप को पत्रकार बताते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों युवक नगर प्रचारक और संघ कार्यकर्ता पर रौब झाड़ते हुए उन्हें थाने ले गए। आरोप है कि यहां पुलिस ने नगर प्रचारक और संघ कार्यकर्ता के बजाय युवकों की बातों पर ही ध्यान दिया। घटना की सूचना जब संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो भाजपा विधायक आदेश चैहान, संजय गुप्ता और हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद मौके पर पहुंच गए। वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयपाल चैहान के साथ भारी संख्या में संघ और पार्टी कार्यकर्ता कनखल थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बीजेपी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कनखल थाना अध्यक्ष के निलंबन के साथ ही युवकों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में नगर प्रचारक भूपेंद्र की ओर से थाने में तहरीर भी दी गई। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here