विश्व के अमीरों की लिस्ट में पिछड़े मुकेश अंबानी, पहुंचे छठे पायदान पर

0
3998

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दो स्थान फिसलकर छठे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले वो चौथे स्थान पर थे। एक बार फिर वॉरेन बफेट और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग उनसे आगे निकल गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, दूसरे पर बिलगेट्स और तीसरे स्थान बरनार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है।

मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में आज 1.1 अरब डॉलर (करीब 8229 करोड़ रुपये) की कमी आई है। इसकी वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट है। आज तीन बजे के करीब बीएसई पर आरआईएल का शेयर 1.23 % के नुकसान के साथ 2088.00 के स्तर पर था।वहीं आज सबसे ज्यादा नुकसान हुई का यान को हुआ है। उनकी संपत्ति में 3.4 अरब डॉलर की की कमी हुई है।