उत्तराखण्ड

अपनी प्रेमिका पूजा का सिर काटने वाले मुस्ताक के घर पर चला बुलडोजर

उधम सिंह नगर। जिले के खटीमा में हुई पूजा की हत्या के आरोपी उसके प्रेमी मुस्ताक अहमद के घर को जेसीबी से तोड़ दिया गया। आरोपी ने पूजा का गला काट उसका शव खटीमा में छिपा दिया था।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूजा हत्याकांड के आरोपी मुस्ताक अहमद निवासी गांव गौरीखेड़ा सितारगंज का घर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। इसीलिए उसका घर गिराया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
पुलिस के अनुसार सितारगंज कोतवाली के गौरीखेडा गांव में एसटी वर्ग की जमीन पर भूमाफियाओं की ओर से अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का मामला आया था। जिला प्रशासन ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मथुरा सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव था गौरीखेड़ा कोतवाली सितारगंज की भूमि पर अली अहमद ने मकान बनाया हुआ था। मथुरा सिंह एसटी वर्ग के व्यक्ति है। पिता के मृत्यु के बाद वो जमीन मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है।
जिला प्रशासन ने जमीन खाली करने के लिए अली अहमद को नोटिस भी जारी किया था, जिसका अली अहमद ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस-प्रशासन की टीम ने अली अहमद का घर आज जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button