करनाल। अभी-अभी करनाल हाइवे बस्ताडा टोल पर गाडिय़ों पर पत्थराव कर रहे किसानों पर करनाल पुलिस ने जबरदस्त लाठीचार्ज किया है किसान खेतों की तरह भाग रहे हैं पुलिस भी उनके पीछे लगी हुई हैं। दूसरी ओर किसानों का कहना है कि हम शान्ति पूर्ण तरीक़े से केवल काले झंडे दिखाने आये थे। असल में आज मुख्यमंत्री खट्टर सहित हरियाणा भाजपा के सभी एमपी , एमएलए सहित बडे नेताओं की होटल प्लाजा में मीटिंग होनी हैं। किसानों ने निर्णय लिया था कि बस्ताडा टोल पर मुख्यमंत्री खट्टर सहित भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए जायेंगे अचानक किसानों ने जीटी रोड जाम करने का निर्णय लिया और रोड जाम करने की कोशिश करने लगे पुलिस ने रोका तो किसानों ने पत्थराव शुरू कर दिया उग्र आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया अभी हालात ठीक नहीं है पूरा तनाव बना हुआ है भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद हैं।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज करनाल ।