खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के आने से मचा हडकम्प – व्यापार मंडल ने कहा मिलावटी व नकली वस्तु बेचने वालों के साथ नहीं

0
2153


गंगोह। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के बाजार में जांच की सूचना से हडक़ंप मच गया, दुकानदार दुकानें बंद करके भागने लगे। बाद में व्यापारी नेताओं के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की वार्ता के बाद एक-दूसरे का सहयोग करने की सहमति आई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम खाद्य पदार्थों की जांच के लिए बाजार में पहुंची। कालेज मार्ग स्थित एक बेकरी की दुकान में जांच करने पहुंची टीम की सूचना पर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप तायल साथियों के साथ पहुंच गये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कहा कि वह पहले व्यापार मंडल को विश्वास में ले जिससे दुकानदारों में भय व्याप्त न हो। बाद में शिव चौंक स्थित हुई वार्ता के बाद सहमति बनी कि टीम को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। व्यापार मंडल मिलावट करने वालों व नकली मावा वालों के साथ कतई नहीं है। जांच में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को शामिल रखने की भी बात हुई। रमेश नारंग, राकेश सिंघल, दीपांशु गोयल, अंकित गुप्ता, राजीव पाहवा, अंकित नामदेव, अमित गुप्ता आदि रहे।

रिपोर्ट  :-  डा० राकेश गर्ग प्रभारी विधानसभा गंगोह के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।