उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया

शामली। शनिवार को पुलिस कार्यालय शामली के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द चौहान एवं पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
      इस अवसर पर निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस रामेश्वर दयाल तथा मुख्य आरक्षी चालक विनोदपाल राणा को उनके द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।
      कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य एवं उनके परिवार के सुखमय जीवन की कामना की गई। साथ ही उनके सेवाकाल के दौरान किए गए कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें विभाग के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। उक्त अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button