उत्तर प्रदेशअपराधकानून व्यवस्थाताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज – एक करोड़ छब्बीस लाख की स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार,  कब्जें से 630 ग्राम स्मैक व बाइक बरामद 

शामली। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के क्रम में एक मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार कब्जे से अवैध 630 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 26 लाख रुपये) व तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र सहारनपुर के अंतर्गत मादक पदार्थों/नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” चलाया जा रहा है ।
             इसी अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला के प्रभावी नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार को थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्कर नकीम पुत्र शहजाद निवासी ग्राम कपूरी थाना नकुड जनपद सहारनपुर को अवैध 630 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 26 लाख रुपये) व तस्करी में प्रयुक्त एच एफ डिलक्स मोटर साइकिल UP11CU5744 सहित चैकिंग के दौरान बिडौली मंगलौरा के रास्ते से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 47/2026 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के मादक पदार्थो तस्करी के अवैध कारोबार के सम्बन्ध में FORWARD AND BACKWARD LINKS की जांच की जा रही है ।
अभियुक्त नकीम ने पुलिस के पूछने पर बताया कि मेरे पास से पकड़ी गई स्मैक को अपने गांव के दानिश पुत्र इकराम ग्राम कपूरी थाना नकुड जनपद सहारनपुर से खरीदकर लाता हूं और स्मैक को झिंझाना व कैराना क्षेत्र में अच्छे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता हूं ।
शामली पुलिस जनपद के सभी नागरिकों से अपील करती है कि इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। “नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” बढ़ते हुए हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी की बाइट 👇👇👇👇

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button