राष्ट्रपति निकेतन देहरादून में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत ऐतिहासिक जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
130 विद्यार्थियों ने सीखे सुरक्षित जीवन के मूल मंत्र — नियम, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता
देहरादून 29 जनवरी 


। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर परिवहन विभाग, आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा, देहरादून द्वारा राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून के भव्य एवं प्रेरणादायी परिसर में एक व्यापक सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों एवं युवाओं में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
कार्यक्रम में लगभग 130 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साह और अनुशासन के साथ सहभागिता की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना तथा सड़क सुरक्षा को जीवन मूल्य के रूप में आत्मसात कराना रहा।
रचनात्मक गतिविधियों से मिली जीवनरक्षक सड़क सुरक्षा शिक्षा
कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं रोड सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को यातायात नियमों की व्यावहारिक एवं सरल जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि—
दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य
चार पहिया वाहन में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट आवश्यक
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग जानलेवा
ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण
लाल बत्ती पर न रुकना गंभीर अपराध
सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग
वाहन से बाहर कचरा फेंकना दुर्घटना एवं पर्यावरण दोनों के लिए खतरा
इन सभी बिंदुओं को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया ताकि बच्चे इन्हें अपने दैनिक जीवन में अपनाएँ।
नुक्कड़ नाटक बना जनजागरूकता का सशक्त माध्यम
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, सालावाला के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की भयावह सच्चाई और यातायात नियमों की अनदेखी के दुष्परिणामों को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। नाटक ने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया।
गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई कार्यक्रम की महत्ता
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सनत कुमार सिंह, अपर परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री एकता उनियाल, प्रबंधक, राष्ट्रपति निकेतन तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार मेहरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निम्नलिखित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों सहित सहभागिता की—
केन्द्रीय विद्यालय, अपर कैम्प, गढ़ीकैंट
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लक्खीबाग
एस.आर.एन. पब्लिक स्कूल, तुंतोवाला
सी.एन.आई. गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजपुर रोड
श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज, बिंदाल
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, सालावाला
डॉ. अनीता चमोला का प्रेरणादायी संदेश
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला ने कहा—
“सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक जीवन मूल्य है। हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण और ट्रैफिक नियम हमें चालान से नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जोड़ते हैं। आज बच्चों में जो संस्कार बोए जाएंगे, वही कल एक सुरक्षित समाज की नींव बनेंगे।”
गुड समैरिटन कानून पर विशेष जोर
अपर परिवहन आयुक्त श्री सनत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा—
“सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाला नागरिक अपराधी नहीं, बल्कि समाज का नायक होता है। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गुड समैरिटन को कानूनी सुरक्षा प्रदान की गई है, ताकि लोग बिना किसी भय के घायल की मदद कर सकें। हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग से बचाव और मोबाइल फोन से दूरी ही दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी रोकथाम है।”
स्थायी प्रभाव वाली पहल — श्री राजीव कुमार मेहरा
संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री राजीव कुमार मेहरा ने कहा—
“राष्ट्रपति निकेतन जैसे ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक स्थल पर बच्चों को सड़क सुरक्षा का संदेश देना अत्यंत प्रभावी पहल है। जब जागरूकता अनुभव के साथ जुड़ती है, तो उसका प्रभाव दीर्घकालिक बनता है।”
राष्ट्रपति निकेतन भ्रमण से मिला शिक्षा और संस्कार का अनुभव
कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रपति निकेतन का मार्गदर्शित भ्रमण कराया गया, जिससे बच्चों में अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय धरोहर के प्रति सम्मान की भावना विकसित हुई।
राष्ट्रपति निकेतन प्रशासन को विशेष आभार
परिवहन विभाग द्वारा सुश्री एकता उनियाल एवं राष्ट्रपति निकेतन देहरादून की पूरी टीम को उत्कृष्ट सहयोग एवं व्यवस्थाओं हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
डॉ. अनीता चमोला ने कहा—
“राष्ट्रपति निकेतन प्रशासन के सहयोग और समन्वय से ही यह कार्यक्रम इतने प्रभावशाली रूप में संभव हो पाया। ऐसे संस्थागत सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान को नई ऊँचाइयाँ मिलती हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं सहयोगी
कार्यक्रम में एआरटीओ विकासनगर श्री अनिल नेगी एवं उनकी टीम,
सुश्री प्रज्ञा पंत, सुश्री अनुराधा पंत,
सुश्री श्वेता रौथाण (परिवहन कर अधिकारी),
प्रवर्तन टीम तथा सड़क सुरक्षा मित्र श्री उमेश्वर रावत का विशेष सहयोग रहा।