उत्तराखण्डबिज़नेस

IGI का दमदार वित्तीय प्रदर्शन: चौथी तिमाही में राजस्व 21% और EBITDA 26% बढ़ा

देहरादून 29 जनवरी,2026 । इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड (IGI), जो विश्व स्तर पर स्वतंत्र ग्रेडिंग एवं प्रमाणन सेवाओं में अग्रणी है, ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने कुदरती हीरे, लैब में बने हीरे (LGDs), आभूषण एवं रत्न जैसे अपने सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में निरंतर प्रगति बनाए रखते हुए मजबूत वृद्धि हासिल की।
कंपनी ने 2025 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर राजस्व में 21% और EBITDA में 26% की बढ़ोतरी दर्ज की। इस दौरान प्रमाणन से होने वाली आय में भी 23% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान प्रमाणन से प्राप्त कुल राजस्व 3,049 मिलियन रुपये और EBITDA 1,913 मिलियन रुपये तक पहुंच गया। वहीं, PAT में 18% की बढ़ोतरी के साथ यह 1,346 मिलियन रुपये रहा।
दिसंबर 2024 में समाप्त 12 महीनों की तुलना में दिसंबर 2025 में समाप्त 12 महीनों के दौरान संचालन से प्राप्त कुल राजस्व में 17% और EBITDA में 23% की वृद्धि दर्ज की गई। इस अवधि में EBITDA मार्जिन 56.9% से बढ़कर 59.9% हो गया। साथ ही, समेकित PAT भी 24% की वृद्धि के साथ 5,316 मिलियन रुपये तक पहुंच गया, जबकि PAT मार्जिन 40.6% से बढ़कर 43.3% हो गया।
इस अवसर पर IGI के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री तेहमास्प प्रिंटर ने कहा कि 2025 की चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के दौरान कंपनी ने अपनी रणनीतिक योजनाओं पर लगातार काम करते हुए उत्कृष्ट परिचालन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि नेचुरल डायमंड सर्टिफिकेशन बिजनेस में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मजबूत हुई है, जबकि लैब में बने हीरों के प्रमाणन कारोबार में भी तेज़ी आई है। भारत सहित वैश्विक बाजारों में LGD ज्वेलरी की बढ़ती मांग और थोक कीमतों की स्थिरता ने इस वृद्धि को बल दिया है।
इंडस्ट्री ट्रेंड और भविष्य की संभावनाएं
ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं, तकनीकी प्रगति और प्रमाणन की बढ़ती जरूरत के चलते वैश्विक हीरा एवं आभूषण उद्योग तेजी से बदल रहा है। भारत में बढ़ती खर्च योग्य आय, विस्तृत होता मध्यम वर्ग और निवेश के रूप में हीरों के प्रति बढ़ता आकर्षण इस बाजार को निरंतर गति दे रहा है।
लैब में बने हीरों की किफायती और सस्टेनेबल प्रकृति के कारण वैश्विक स्तर पर इनकी मांग बढ़ रही है। LGD उत्पादन क्षमता में विस्तार और कीमतों की स्थिरता के बीच, प्रामाणिकता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र प्रमाणन की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। अपनी मजबूत वैश्विक उपस्थिति, इनोवेटिव सेवाओं और भरोसेमंद साख के साथ IGI इस बदलते बाजार परिदृश्य में अग्रणी बना हुआ है और आने वाले समय में आभूषण उद्योग के लिए पसंदीदा प्रमाणन भागीदार के रूप में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button