उत्तराखण्डराज्य

श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तुला इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सुनील जैन रहे मुख्य अतिथि, छात्रों को दिए प्रेरणादायी संदेश

देहरादून, 26 जनवरी। श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में 76वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उत्साह और देशभक्ति के भावों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुनील जैन, चेयरमैन – तुला इंस्टिट्यूट रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथिगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और देश एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है, जिनका पालन प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
मुख्य अतिथि श्री सुनील जैन का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए वक्ता ने कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत हैं। उनके नेतृत्व में तुला इंस्टिट्यूट ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कारों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उनकी उपस्थिति से समारोह और भी गौरवपूर्ण बन गया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ता ने कहा कि “आप देश का भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान भी हैं।” अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि देश और समाज की सेवा करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज सदैव शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और चरित्र निर्माण पर विश्वास करता आया है। कार्यक्रम के अंत में सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया गया कि वे संविधान का सम्मान करेंगे, देश की एकता और अखंडता बनाए रखेंगे तथा भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।
कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति के जयघोष और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button