मतदानउत्तराखण्ड

‘मेरा भारत, मेरा वोट’ के संदेश के साथ उत्तराखंड में गूंजा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में निकलीं पदयात्राएं व साइकिल रैलियां, हजारों युवा हुए सहभागी

देहरादून/टिहरी/पौड़ी/नैनीताल, 25 जनवरी 2026।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत (MY Bharat), उत्तराखंड एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में प्रदेशभर में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ थीम के साथ आयोजित इन कार्यक्रमों के अंतर्गत देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल जनपदों में पदयात्राएं एवं साइकिल रैलियां निकाली गईं, जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं, स्वयंसेवकों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके मताधिकार के महत्व, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
देहरादून में 800 से अधिक युवाओं की ऐतिहासिक पदयात्रा
देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता पदयात्रा का आयोजन ग्राफिक इरा हिल यूनिवर्सिटी से एयरफोर्स कैम्प होते हुए महन्त इंद्रेश, मोथरोवाला तक किया गया, जिसमें 800 से अधिक MY Bharat स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री विजेता डॉ. बी.के.एस. संजय ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।
इस अवसर पर फर्स्ट टाइम यंग वोटर्स को बैच लगाकर सम्मानित किया गया तथा युवाओं ने ह्यूमन चैन बनाकर स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान की शपथ ली।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नपिंदर सिंह, डॉ. अमित भट्ट, डॉ. अमल शुक्ला, अवदेश कौशल, डॉ. आदित्य हरबोला, लेफ्टिनेंट एनसीसी मोहित सिंह, मोनिका नांदल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल में साइकिल रैली, टॉप साइकिलिस्ट सम्मानित
नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल में जिला खेल कार्यालय के सौजन्य से पूर्णानंद स्टेडियम से भद्रकाली तक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रतियोगी साइकिलिस्टों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली के समापन पर टॉप-5 साइकिलिस्टों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती श्रीमती नीलम बिजलवान द्वारा किया गया। उन्होंने भविष्य में और बड़े साइकिल आयोजनों का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर आशीष पंत (MY Bharat), जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, प्रशिक्षक सुरेंद्र चौधरी, वहिद अहमद, अर्जुन प्रसाद, शहजाद, वैभव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पौड़ी गढ़वाल में ली गई स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की शपथ
पौड़ी गढ़वाल के कण्डोलिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी एस.ए.एल. शाह ने युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई।
उपनिदेशक शैलेश भट्ट ने कहा कि “संविधान द्वारा दिया गया मतदान का अधिकार केवल सुविधा नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है।”
यहां कण्डोलिया पार्क से टेका यात्री शेड तक साइकिल रैली एवं पदयात्रा को जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नैनीताल में 200 से अधिक युवाओं की प्रेरक पदयात्रा
नैनीताल में पदयात्रा का शुभारंभ सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम से होकर क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी तक किया गया, जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री गजराज सिंह बिष्ट, महापौर हल्द्वानी ने युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल, डायरेक्टर जरीना रोल्सटन, एनएसएस समन्वयक दीपा सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
SVEEP कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
पदयात्रा के उपरांत युवाओं ने जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में आयोजित SVEEP कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी एवं सिटी मजिस्ट्रेट जी.एस. चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।
लोकतंत्र की मजबूती का सशक्त संदेश
प्रदेशभर में आयोजित इन कार्यक्रमों में युवाओं की व्यापक सहभागिता ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि युवा वर्ग लोकतंत्र की मजबूती के लिए सजग, जागरूक और प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल डबराल ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया।

Related Articles

Back to top button