उत्तर प्रदेशताज़ा खबरविशेष समाचार

सांय 6 बजे से 6:15 बजे तक आयोजित हुई ब्लैक आउट मॉकड्रिल*, *हवाई हमले का हुआ काल्पनिक प्रदर्शन*, *प्रकाश रहा पूर्णतया बंद*

शामली। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर आज 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में ब्लैक आउट मॉकड्रिल आयोजित की गई।यह ब्लैक आउट मॉकड्रिल शामली नगर पालिका क्षेत्र कोतवाली से धीमानपुरा फाटक तक आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल स्थल के आस-पास के सम्मानित व्यापारी, दुकानदार एवं आम जनमानस ने ब्लैक आउट मॉकड्रिल के समय लाईट एवं इनवर्टर बन्द रखे तथा प्रकाश पूर्णतया बन्द रहा। इस दौरान हवाई हमले का काल्पनिक प्रदर्शन करते हुए बताया कि अचानक हुऐ हवाई हमलों से कैसे अपना बचाव करें। यह प्रदर्शन आम जनमानस में जन-जागरूकता फैलाने हेतु किया गया ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के समय बचाव एवं राहत का कार्य आपसी समन्वय से किया जा सके। ब्लैक आउट मॉकड्रिल का सफल आयोजन अपर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी सुमित शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ अधिकारियों द्वारा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का मौका मुआयना भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अर्चना शर्मा, सीओ सिटी अपेक्षा निंबड़िया, तहसीलदार मनोज कुमार,नायब तहसीलदार गौरव, सहित सिविल डिफेंस और आपदा मित्र मौजूद रहे। मिल रोड शामली पर मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस और आपदा मित्रों के द्वारा घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लेटाकर एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेजा गया।मास्टर ट्रेनर के रूप में सौरभ राणा जी मौजूद रहे।
एडिशनल एसपी सुमित शुक्ला की मॉक ड्रिल पर बाइट☝️
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button