उत्तराखण्डविशेष समाचार

देहरादून दक्षिणी महानगर में विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज

आरएसएस शताब्दी वर्ष के अवसर पर 25 जनवरी से प्रत्येक वार्ड में होंगे सम्मेलन

देहरादून 23 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित किए जा रहे विराट हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत देहरादून महानगर दक्षिण में भी तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। संघ द्वारा 25 जनवरी से लगातार प्रत्येक वार्ड में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इन सम्मेलनों की सफलता के लिए स्वयंसेवक विभिन्न बस्तियों में छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। सम्मेलनों में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग सपरिवार भाग लेंगे।
महानगर कार्यवाह सतेंद्र पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी से देहरादून दक्षिणी महानगर के प्रत्येक वार्ड में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे महानगर में कुल 60 स्थानों पर इन सम्मेलनों के आयोजन की योजना बनाई गई है। प्रत्येक वार्ड में लगभग 20-20 हजार लोगों की सहभागिता को लक्ष्य रखते हुए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन सम्मेलनों के माध्यम से समाज में संगठन, समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रमों में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर विचार रखे जाएंगे।
संघ पदाधिकारियों के अनुसार, विराट हिन्दू सम्मेलन संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Related Articles

Back to top button