मसूरी रोड पर बड़ा हादसा, सेल्फी लेते समय युवक खाई में गिरा, मौत
पानी बैंड के पास 250 मीटर गहरी खाई में गिरने से गई जान
देहरादून
22 जनवरी 2026। मसूरी रोड स्थित पानी बैंड के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज 22 जनवरी 2026 को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से शाम 17:42 बजे घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ सहस्त्रधारा पोस्ट से अपर उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया।
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति तक पहुंच बनाई गई। हालांकि, प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु की पुष्टि हुई। इसके बाद शव को खाई से बाहर निकालने की कार्रवाई की गई और आवश्यक विधिक प्रक्रिया के लिए संबंधित पुलिस को सौंप दिया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में फोटो या सेल्फी लेते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और जोखिम भरे स्थानों से दूर रहें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
