उत्तराखण्डराजनीति

मुख्य सचिव से मिले रघुनाथ सिंह नेगी, आईएसबीटी भूमि प्रकरण व ढकरानी महिला आईटीआई पर कार्रवाई की मांग

देहरादून 21 जनवरी। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएनवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री द्वारा जून 2024 में दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्धन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आईएसबीटी निर्माण के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहित संत निरंकारी मिशन की माजरा राजस्व ग्राम स्थित लगभग साढ़े चार बीघा भूमि के बदले अन्यत्र भूमि उपलब्ध कराने के मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
नेगी ने बताया कि पूर्व में इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख सचिव, राजस्व को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में राजस्व विभाग ने परिवहन विभाग को पत्र भेजा और फिर परिवहन विभाग द्वारा आवास विभाग व उत्तराखंड परिवहन निगम को पत्र प्रेषित किया गया। लेकिन कार्रवाई आगे बढ़ने के बजाय फाइलें एक पटल से दूसरे पटल तक घूमती रहीं और अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सचिव, राजस्व एवं सचिव, आवास को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके साथ ही रघुनाथ सिंह नेगी ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के ढकरानी स्थित महिला आईटीआई भवन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि यह भवन लगभग 9 वर्षों से खंडहर बनने की स्थिति में है और अब तक यहां प्रशिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका है। मोर्चा द्वारा दिसंबर 2024 में भी इस संबंध में मुख्य सचिव एवं सचिव, कौशल विकास से शीघ्र कोर्स संचालित करने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
इस पर मुख्य सचिव ने सचिव, कौशल विकास को पूरे प्रकरण की अद्यतन स्थिति एवं की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
रघुनाथ सिंह नेगी ने भरोसा जताया कि अब दोनों मामलों में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button