देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने पेयजल सचिव से की मुलाकात, समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों को शीघ्र भुगतान का मिला आश्वासन
देहरादून, 20 जनवरी 2026 । 
देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, देहरादून के प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय में पेयजल सचिव डॉ. रणवीर सिंह चौहान से भेंट कर जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि बीते दिनों जल जीवन मिशन कार्यालय, इंदर रोड पर एसोसिएशन द्वारा धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी के बाद पेयजल सचिव ने ठेकेदारों को सचिवालय में वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ सचिवालय पहुंचकर डॉ. रणवीर सिंह चौहान को पेयजल सचिव बनने पर बधाई दी एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने पेयजल सचिव को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों को भुगतान में लगातार देरी हो रही है। साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा योजनाओं के सत्यापन में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं, जिससे ठेकेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने ठेकेदारों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी गंभीरता से प्रयास कर रहा है कि लंबित भुगतान जल्द से जल्द जारी किया जाए। केंद्र सरकार से जो भी भुगतान बकाया है, उसे शीघ्र प्राप्त करने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि एक्स्ट्रा आइटम, वेरिएशन तथा मापों से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार समयावधि में भी वृद्धि की जाएगी। साथ ही आगामी निर्णयों की सूचना संगठन को पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने पेयजल सचिव के सकारात्मक रुख पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बैठक से ठेकेदारों में नई उम्मीद जगी है और शीघ्र ही समस्याओं का समाधान होगा।
इस बैठक में विशाल मिश्रा (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एसडब्ल्यूएसएम), सीजीएम डीके सिंह (उत्तराखंड जल संस्थान), मुख्य अभियंता मुख्यालय, इंजीनियर संजय सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अमित अग्रवाल के साथ सुनील गुप्ता, सकलानंद लखेड़ा, नितिन गोयल, सचिन मित्तल, अंकित सालार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।