राज्यपाल गुरमीत सिंह ने एसआईडीएम का किया भ्रमण, रक्षा उद्योग पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
उत्तराखण्ड रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल राज्य : राज्यपाल
लोक भवन,देहरादून 20 जनवरी 2026 ।



राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को नई दिल्ली में सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) का भ्रमण किया और संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रक्षा उद्योग से जुड़ी वर्तमान गतिविधियों, नई तकनीकों तथा भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत की रक्षा शक्ति केवल आधुनिक हथियारों पर निर्भर नहीं है, बल्कि मजबूत संस्थाओं, आपसी सहयोग और सशक्त औद्योगिक ढांचे से निर्मित होती है। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है और इस लक्ष्य को हासिल करने में एसआईडीएम जैसे संगठन सरकार एवं उद्योग के बीच सेतु की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड, जो परंपरागत रूप से सशस्त्र बलों को बड़ी संख्या में जवान उपलब्ध कराता रहा है, अब रक्षा उद्योग एवं उससे जुड़ी सेवाओं में भी अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर सड़क संपर्क, मजबूत औद्योगिक ढांचा और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध है, जो निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने एसआईडीएम के प्रतिनिधियों को उत्तराखण्ड आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि राज्य रक्षा उद्योग के लिए सुरक्षित, सहयोगी और निवेश के अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उत्तराखण्ड में निवेश करें और नई तकनीकों को राज्य में लाकर रक्षा क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने में सहयोग करें।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रशिक्षण, रखरखाव और तकनीकी सहयोग जैसी सहायक भूमिकाओं में राष्ट्रीय रक्षा उद्योग से जुड़कर महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में राज्य रक्षा उत्पादन और सेवाओं का एक सशक्त केंद्र बनकर