उत्तराखण्डराजनीति

सरकार ने किया समाधान, कांग्रेसी हंगामे राजनैतिक नौटंकी : कुंदन परिहार

धामी सरकार द्वारा मुद्दों के समाधान से कांग्रेस सड़कों पर खीज उतार रही है: भाजपा

*जनता की संतुष्टि से असंतुष्ट कांग्रेस, प्रदेश का माहौल खराब करने पर उतारू: कुंदन परिहार*

देहरादून 19 जनवरी। भाजपा ने कांग्रेस के लगातार किए जा रहे हंगामे और प्रदर्शन को राजनैतिक नौटंकी बताते हुए कड़े शब्दों में आलोचना की है। प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार ने कहा, ये सब मुद्दे हाथ से निकलने पर कांग्रेस पार्टी की खीज है, क्योंकि धामी सरकार त्वरित कार्रवाई से सभी मसलों का समाधान कर रही है। वहीं आरोप लगाया कि जनता की संतुष्टि से कांग्रेस असंतुष्ट है और 27 का अपना माहौल बनाने के लिए प्रदेश का माहौल खराब करने में जुटी है।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीय करते हुए उन्होंने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वर्तमान राजनैतिक रवैए को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अराजक बताया है। उन्होंने कहा, जिन दो प्रमुख मुद्दों अंकिता हत्या प्रकरण और किसान आत्महत्या को लेकर उनके लोग सड़कों पर अलोकतांत्रिक तरीके से हंगामा कर रहे हैं। किसी भी सभ्य समाज में जनतांत्रिक अधिकारों के संदर्भ में जायज नहीं ठहराया जा सकता है। आप किसी बात से सहमत नहीं हैं तो शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर सकते है। नारेबाजी, काले झंडे दिखाने के प्रयास तक तो सही, लेकिन किसी को रास्ते में हंगामा कर रोकना, जानबूझकर टकराव की स्थिति पैदा करना, कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनना, किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है।

उन्होंने कहा, सरकार के सख्त रुख और कठोर करवाई से बेटी अंकिता के हत्यारों को उम्र कैद की सजा दिलवाई गई थी। बावजूद इसके हाल में संशय और भ्रम की स्थिति आने के बाद पीड़ित परिवार की राय से सीबीआई जांच की घोषणा भी कर दी गई है। इसी तरह, काशीपुर में किसान आत्महत्या को लेकर भी कुमायूं कमिश्नर जांच कर रहे है। दोनों ही प्रमुख मुद्दे जो विपक्ष उठा रहा है उन पर सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से करवाई की गई है। जिसको लेकर प्रदेश जनता भी संतुष्ट है और जांच के परिणाम का इंतजार कर रही है। लेकिन जिस तरह का अराजक व्यवहार कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं वह बेहद अफसोसजनक एवं गैर जिम्मेदारना है। साफ नजर आ रहा है कि दोनों प्रमुख मुद्दों के हाथ से निकलने की खीज उनसे यह सब करवा रही है।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सुझाव देते हुए कहा कि इस तरह के राजनीतिक प्रपंचों से चुनाव नहीं जीता जा सकता है। भाजपा के लिए सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा राज्य का विकास और जनकल्याण है, लेकिन विपक्ष के लिए इन दोनों का कोई महत्व नहीं है। तभी वे 2027 के चुनाव ने अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राज्य का माहौल खराब करने पर उतारू हैं। राज्य की महान जनता कांग्रेस की यह सब करगुजारियां देख रही हैं और 27 में उन्हें पुनः करारा ज़बाब देगी।

Related Articles

Back to top button