उत्तराखण्डराज्य

राज्यपाल से मुख्य सचिव की शिष्टाचार भेंट, समसामयिक विषयों पर हुई व्यापक चर्चा

देहरादून, 18 जनवरी 2026 । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से रविवार को लोक भवन, देहरादून में मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल और मुख्य सचिव के मध्य प्रदेश से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई।
भेंट के अवसर पर राज्यपाल ने मुख्य सचिव से राज्य में संचालित विकास कार्यों, प्रशासनिक गतिविधियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा आगामी नीतिगत पहलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता एवं जनहित को प्राथमिकता देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्यपाल को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, विभागीय समन्वय, तथा विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन एवं रोजगार के क्षेत्र में निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का सक्रिय, संवेदनशील एवं उत्तरदायी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जनहित में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधारों और जनसेवा से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया।

Related Articles

Back to top button