उत्तराखण्डविशेष समाचार

उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के चुनाव सम्पन्न

दिगम्बर सिंह नेगी बने नये अध्यक्ष, तो गोविंद सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये

देहरादून 18 जनवरी 2026 । उप निबंधक के लिखित निर्देश पर उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के द्वि वार्षिक चुनाव का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनावी प्रक्रिया में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से क्षत्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मतदान प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे सभी सदस्यों को अपने प्रतिनिधि चुनने का निष्पक्ष अवसर प्राप्त हुआ। चुनाव अधिकारी की देखरेख में हुई इस प्रक्रिया ने समाज की एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रदर्शित किया है।
मतदान के पश्चात हुई गणना में निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित हुए । अध्यक्ष पद पर श्री दिगम्बर सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री गोविन्द सिंह बिष्ट,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र सिंह रावत निर्विरोध , कोषाध्यक्ष पद पर श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट , उप कोषाध्यक्ष पद पर श्री धर्म सिंह रावत, महासचिव पद पर श्री सोहन सिंह नेगी और सहायक महासचिव पद पर श्री विक्रम पुण्डीर, संघठन सचिव पर श्री चंद्र पाल सिंह जमवाल और श्री शेखर नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए, सांस्कृतिक सचिव पर श्रीमती परमेश्वरी रावत निर्वाचित हुए,
मतदान हेतु तीन सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया गया था जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह बिष्ट तथा उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री एस एस गुसाईं और भगवान सिंह नेगी की देख रेख में चुनाव संपन्न हुए । दिनांक 4 जनवरी को निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत नामांकन किया गया ।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान और क्षत्रिय हितों की रक्षा का संकल्प लिया। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने भारी संख्या में मतदान करने के लिए सभी क्षत्रिय समाज का आभार व्यक्त किया। आगामी कार्यकाल में समिति शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए समाज की उन्नति के लिए मिल-जुलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर डॉ भरत बिष्ट धीरज नेगी हीरा नेगी जयमल नेगी जी एस बिष्ट संपादक मेजर महावीर रावत धनपाल रावत मनोहर रावत ईश्वर असवाल गजेन्द्र रावत सुरेंद्र असवाल मदन रौंतेला मनमोहन कंडारी रविदर्शन तोपाल धीर बिष्ट किशन भंडारी प्रेम रावत दिगंबर रावत देवेश्वरी नेगी महेंद्र रावत अशोक रावत ठाकुर रावत राजेंद्र रावत राय सिंह रावत महावीर बिष्ट नरेंद्र बिष्ट धीरेंद्र नेगी आदि लोग सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button