पल्टन बाज़ार देहरादून में धर्मार्थ होम्योपैथिक डिस्पेंसरी शुभारंभ
देहरादून 18 जनवरी । 

श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत दिगंबर श्री भरत गिरी जी महाराज तथा जंगम शिवालय मंदिर, पल्टन बाज़ार के महंत श्री 1008 श्री कृष्णागिरि जी महाराज के सानिध्य में टपकेश्वर महादेव सेवादल तथा होप सामाजिक संस्था देहरादून द्वारा पल्टन बाज़ार में स्व०श्री विनोद कुमार अग्रवाल धर्मार्थ सेवार्थ आरोग्यधाम – होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दिगम्बर महंत श्री भरत गिरी जी महाराज ने होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की स्थापना की जानकारी दी, होप संस्था के संरक्षक और महंत श्रीश्री 1008 श्री कृष्णा गिरी जी महाराज ने डिस्पेंसरी हेतु स्थान प्रदान करने वाले लाला सतीश अग्रवाल जी तथा उनकी बहिन सुश्री कुसुम लता अग्रवाल का सम्मान करते हुए बताया कि धर्मार्थ डिस्पेंसरी का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों का न्यूनतम पर्ची पर उपचार करना है। उन्होंने उपस्थित सभी महानुभावों से डिस्पेंसरी संचालन में तन मन धन से सहयोग की भी अपेक्षा की। श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल के अध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता ने कहा कि रोगियो की सेवा कार्य का शीघ्र ही विस्तार कर फिजियोथेरेपी, टेस्टिंग वेब आदि भी कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा। इस अवसर पर ब्रह्मलीन श्री विनोद कुमार अग्रवाल के निकटतम मित्रों श्री सर्वेश भार्गव,श्री बुध्दि सिंह रावत सहित पार्षद संतोख नागपाल, पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा, वरि०कांगेसी नेता लालचंद शर्मा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसौन, टपकेश्वर सेवा के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता महासचिव मनोज खण्डेलवाल,होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष- डॉ. सतीश अग्रवाल, महासचिव- योगेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष -सतपाल वालिया, संयुक्त सचिव डॉ एस पी भट्ट, रचना चोपड़ा, मोती दीवान, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राकेश बख्शी,सी ए हिमांशु,डा गौरी शर्मा आदि का पुष्प माला और शाल से स्वागत किया गया। संक्षिप्त समारोह में होप संस्था के अध्यक्ष वास्तुविद डॉ सतीश अग्रवाल जी जन्मदिवस के अवसर पर शाल, फूलमाला, पगड़ी तथा सम्मान पत्र से सम्मान किया गया। संक्षिप्त समारोह का संचालन होप संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल ने किया। समारोह में श्री सुशील अग्रवाल,स्वामी एस चंद्रा, हितेंद्र सक्सेना, आशीष, सुनील डोरा, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
