उत्तराखण्डशासन

नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 18 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले

सीएम पुष्कर ने किया प्रशासनिक तंत्र का “मेकओवर”, कई अफसरों को प्रमोशन, कुछ हुए हल्के


देहरादून 17 जनवरी 2026 । उत्तराखंड की नौकरशाही को चुस्त-दुरुस्त करने और प्रशासन को नया लुक देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2026 के पहले ही महीने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। इस फेरबदल में अपर सचिव से लेकर प्रमुख सचिव स्तर तक के 18 IAS और 11 PCS अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।
इस बड़े बदलाव में सचिव स्तर पर सचिन कुर्वे, आर. राजेश कुमार और रणवीर सिंह चौहान को विशेष तवज्जो दी गई है। वहीं सचिव बनने के बावजूद अपर सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे 6 अधिकारियों में से इकबाल अहमद, रंजना राजगुरु और आनंद स्वरूप को अहम विभाग सौंपते हुए बतौर सचिव दमदार शुरुआत कराई गई है।
केंद्र के लिए चयनित शैलेश को पेयजल विभाग से राहत
केंद्र सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए एम्पैनल्ड शैलेश बगौली को उनकी गुजारिश पर पेयजल विभाग से मुक्त कर दिया गया है।
पुरुषोत्तम-दिलीप-सुमन हुए हल्के
सेवानिवृत्त होने जा रहे दीपेन्द्र चौधरी के साथ ही बीवीआरसी पुरुषोत्तम, दिलीप जावलकर और विनोद सुमन को विभागीय जिम्मेदारियों के लिहाज से हल्का किया गया है।
Picture अभी बाकी है!
सूत्रों की मानें तो यह फेरबदल अभी अधूरा है। आने वाले दिनों में कुछ और सचिवों और जिलाधिकारियों (DMs) पर भी गाज गिर सकती है। कुछ अधिकारियों को प्रमोशन मिल सकता है तो कुछ को झटके लग सकते हैं।
PCS अधिकारियों में भी बदलाव
PCS अफसरों में अरविंद कुमार पांडे को नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है, जबकि प्रत्युष कुमार सिंह को एमडीडीए (MDDA) का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
मंत्री धन सिंह रावत को मिले दो मजबूत अफसर
इस फेरबदल में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हिस्से सचिन कुर्वे और इकबाल अहमद के रूप में दो बेहतर और अनुभवी नौकरशाह आए हैं।
चुनावी नजरिए से अहम फेरबदल
विधानसभा चुनावों में अब सवा साल से भी कम समय बचा है। ऐसे में सरकार का यह प्रशासनिक फेरबदल बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में है और आने वाले दिनों में प्रशासनिक कसावट और बढ़ेगी।
IPS में भी बदलाव के संकेत
सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पुलिस विभाग (IPS कैडर) में भी फेरबदल की कवायद शुरू हो सकती है।
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री धामी का यह बड़ा कदम राज्य की नौकरशाही में नई ऊर्जा और सख्ती लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button