उत्तराखण्डराजनीति

देहरादून में भाजपा महानगर कार्यालय पर ‘वीबी जी राम जी योजना’ को लेकर जिला कार्यशाला आयोजित

देहरादून, 16 जनवरी 2026।

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में वीबी जी राम जी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से वीबी जी राम जी योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। विकसित भारत के लिए विकसित गांव आवश्यक हैं और यह योजना गांवों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना के माध्यम से न केवल गांवों का विकास होगा, बल्कि आमजन को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वराज विद्वान ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास आवश्यक है। पूर्व की योजनाओं में विकास की गति धीमी रही, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नई योजना को लागू किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत रोजगार दिवस बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं तथा 15 दिनों के भीतर भुगतान की व्यवस्था की गई है। यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है, तो लाभार्थी को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा।
स्वराज विद्वान ने कहा कि विपक्ष लगातार भ्रम फैलाने का प्रयास करता रहा है, जिसके कारण कई गांव विकास की मुख्यधारा से दूर रहे। लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया सहित चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने पिछले 70 वर्षों की सरकारों से अधिक कार्य करके दिखाया है।
महानगर प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मुख्य दायित्व है कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग तक इस योजना की जानकारी पहुंचाएं। गांव-गांव जाकर लोगों को बताया जाए कि यह योजना ग्रामीण विकास से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी जैसी विकासपरक योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि विपक्ष द्वारा योजना को लेकर भ्रम और अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर जनजागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को इस योजना की वास्तविकता बताएं। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखने वाली है।
कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, श्याम अग्रवाल, सरोजनी देवी, सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, संध्या थापा, संकेत नौटियाल, राजेश कंबोज, बबलू बंसल, मोहित शर्मा, अक्षत जैन, पूनम मुंबई, जगदीश सिंबल, विनोद शर्मा, मोतीराम गौतम, संदीप बिजलवान, आशीष शर्मा, पंकज शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button