उत्तराखण्डखेल

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया प्रतियोगिताओं का उद्घाटन

देहरादून, 14 जनवरी। युवा कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से मल्टीपरपज हॉल, परेड ग्राउंड देहरादून में मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत जनपद स्तरीय सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रतियोगिताओं तथा सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी के बारे में जानकारी दी और खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया।
मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता से सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी का औपचारिक शुभारम्भ किया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री प्रदीप दुग्गल भी मंच पर उपस्थित रहे। खेल विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह भण्डारी, युवा कल्याण विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री मनोज कापड़ी (रायपुर), श्रीमती विनीता नौटियाल (कालसी), श्री जितेन्द्र वर्मा (चकराता), श्री संदीप वर्मा (डोईवाला), श्री मो. इमरान (सहसपुर), श्रीमती रीना (विकासनगर) सहित व्यायाम प्रशिक्षक श्री सौरभ पाण्डे एवं कु. मानसी मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग से निर्णायक के रूप में संजय गैरोला, जया नौटियाल, मोईन खान, जितेन्द्र कुमार, कविता नेगी, जयन्त कुमार, बिन्नी चौधरी, अरविन्द सुयाल एवं गोपाल कठैत उपस्थित रहे।
आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम
कबड्डी (अण्डर-14 बालिका वर्ग)
पहला मैच: विधानसभा रायपुर बनाम सहसपुर – सहसपुर 39-19 से विजयी
दूसरा मैच: विधानसभा विकासनगर बनाम राजपुर – विकासनगर 23-16 से विजयी
तीसरा मैच: विधानसभा चकराता बनाम सहसपुर – चकराता 26-21 से विजयी
कबड्डी (अण्डर-14 बालक वर्ग)
विधानसभा चकराता बनाम मसूरी – चकराता 33-25 से विजयी
एथलेटिक्स
अण्डर-19 बालक 400 मीटर दौड़
प्रथम: यश चौधरी (रायपुर)
द्वितीय: संयम पटेल (विकासनगर)
तृतीय: आयुष बिष्ट (सहसपुर)
अण्डर-19 बालिका 400 मीटर दौड़
प्रथम: सृष्टि ठाकुर (रायपुर)
द्वितीय: मानषी तोमर (राजपुर)
तृतीय: सृष्टि रावत (विकासनगर)
अण्डर-14 बालक 100 मीटर दौड़
प्रथम: पंकज (राजपुर)
द्वितीय: हिमांशु देवली
तृतीय: प्रद्युमन सिंह बिष्ट
अण्डर-19 बालिका 100 मीटर दौड़
प्रथम: दीपांशी तोमर (राजपुर)
द्वितीय: प्रियांशी तोमर (चकराता)
तृतीय: सृष्टि चौहान (विकासनगर)
समाचार लिखे जाने तक कबड्डी, बैडमिंटन, पिट्टू एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं लगातार जारी थीं।

Related Articles

Back to top button