उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

लोक भवन में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व, राज्यपाल व प्रथम महिला हुए शामिल

लोक भवन

परिसर, उत्तराखण्ड देहरादून, 13 जनवरी 2026।
मंगलवार को लोक भवन में लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से अग्नि प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात प्रस्तुत किए गए लोकनृत्यों ने पूरे वातावरण को जीवंत, उल्लासपूर्ण एवं रंगारंग बना दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लोहड़ी फसल कटाई, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और नवआरंभ का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ-साथ समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और एकजुटता का संदेश देता है।
राज्यपाल ने कहा कि ऐसे पर्व हमें अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से भी सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सचिव श्री रविनाथ रामन, विधि परामर्शी श्री कौशल किशोर शुक्ल सहित लोक भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ देकर इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Related Articles

Back to top button