अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 8 लाख की ऑनलाइन ठगी में से 7,60,000/ रूपये की धनराशि वापिस करायी

शामली। ज्ञात हो कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को आवेदक अमीश उर रहमान पुत्र अतीक उर रहमान निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना कांधला के बैंक खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 8 लाख रूपये की धनराशि निकाल ली गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम शामली पर मु0अ0सं0 23/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66/66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था।
        पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी अपराध/साइबर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा की अगुवाई में पुलिस द्वारा ऑनलाइन 8 लाख की ठगी की गई थी जिसमें पुलिस ने 7,60,000/ रूपये की धनराशि को वापस कराया गया। आवेदक अमीश उर रहमान द्वारा उच्चाधिकारिगण एवं साइबर क्राइम थाना शामली टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
         जनपद शामली पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की गलत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या साइबर संबंधित समस्या की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे शीघ्र ही विधिक कार्यवाही की जा सकती हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी की बाइट ☝️ ☝️ ☝️ ☝️
रिपोर्ट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button