राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने महिला व युवक मंगल दलों को किया सम्मानित
देहरादून, 12 जनवरी। 


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मंगल दलों एवं युवक मंगल दलों को सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः 01 लाख, 50 हजार तथा 25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
महिला मंगल दल धापला, जनपद नैनीताल को प्रथम, महिला मंगल दल सेमा, चमोली को द्वितीय तथा महिला मंगल दल बनाली, टिहरी गढ़वाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं युवक मंगल दल मोख मल्ला, चमोली को प्रथम, युवक मंगल दल सुंदरपुर रैक्वाल, नैनीताल को द्वितीय एवं युवक मंगल दल चौडीराय, चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं एवं एनएसएस अवार्ड विजेता युवाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 02 लाख 24 हजार 320 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए कहा कि वे ऐसे युगद्रष्टा ऋषि थे, जिन्होंने परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़े राष्ट्र में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चेतना को पुनः जागृत किया। शिकागो में दिए गए उनके ऐतिहासिक उद्बोधन ने पूरी दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को युवा शक्ति पर अटूट विश्वास था और वे युवाओं को राष्ट्र के पुनर्जागरण का सबसे सशक्त माध्यम मानते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसकी युवा शक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद से प्रेरित न हो। युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है, जो अपने परिश्रम और संकल्प से सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया एवं नई शिक्षा नीति जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार भी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई स्टार्टअप नीति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा प्रोत्साहन योजना, कौशल विकास योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते समय के साथ रोजगार के स्वरूप में भी परिवर्तन हो रहा है, इसलिए युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने उत्तराखंड की पावन भूमि पर तपस्या कर ज्ञान अर्जित किया था। उन स्थलों को चिन्हित कर राज्य में स्वामी विवेकानंद कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया है।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने विश्व में सनातन संस्कृति एवं भारतीय मूल्यों की श्रेष्ठता स्थापित की। उनकी शिक्षाएं सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा, निदेशक खेल डॉ. आशीष चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


