उत्तराखण्डशासनशिक्षा

भीषण शीतलहर के चलते देहरादून जनपद में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव

देहरादून 11 जनवरी । प्रदेश भर में शीतकाल गतिमान होने के कारण वर्तमान में जनपद देहरादून में शीतलहर का प्रकोप व्याप्त है। भीषण ठंड, पाला एवं घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों तक जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में प्रातःकालीन पाला पड़ने तथा उथला कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
इस स्थिति को देखते हुए आम जनमानस, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी क्रम में एहतियातन आवश्यक सावधानियां बरतने एवं शैक्षणिक संस्थानों के संचालन समय में परिवर्तन किया जाना आवश्यक समझा गया है।
आपदा न्यूनीकरण एवं शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 (धारा 30(2) की उपधारा 5 व 18) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है कि जनपद के कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालय तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 31 जनवरी 2026 तक प्रातः 08:30 बजे के पश्चात ही संचालित किए जाएंगे।
इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून को निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

Related Articles

Back to top button