सुनीता हत्याकांड व रूबी अपहरण मामले का खुलासा, रुड़की रेलवे स्टेशन से आरोपी पारस गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद

हरिद्वार 11 जनवरी 2026 । सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में सुनीता की निर्मम हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण के बाद फरार चल रहे आरोपी पारस सोम को पुलिस ने रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी निगरानी के चलते यह बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारस का मोबाइल लगातार सर्विलांस पर था। जैसे ही उसने अपने एक दोस्त को फोन कर “बाहर निकल रहा हूं” कहा, पुलिस टीम अलर्ट हो गई। तुरंत मेरठ पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क साधा, जिसके बाद रुड़की रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी पारस सोम को दबोच लिया, साथ ही अपहृत युवती रूबी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया। दोनों को देर रात पुलिस अभिरक्षा में मेरठ लाया गया।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी पारस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की गहन पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

