पटेलनगर में चोरी का खुलासा, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर बरामद की ज्वैलरी

देहरादून 11 जनवरी 2026। राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में हुई नकदी व ज्वैलरी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 02 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वादी मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद अयूब, निवासी कन्हैया विहार, पटेलनगर, देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्त ने उनके घर से नकदी व जेवरात चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा संख्या 619/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना पटेलनगर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए संदिग्धों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की गईं।
प्राप्त सुरागों के आधार पर दिनांक 11-01-2026 को चन्द्रबनी चौक से बाईल्ड लाइफ की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त फईम पुत्र आसिफ, निवासी कारगी ग्रांट बंजारवाला, पटेलनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वादी के घर से चोरी की गई लगभग 02 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।

