अपराधउत्तराखण्ड

पार्किंग मैनेजर की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार 11 जनवरी। कोतवाली नगर पुलिस ने पार्किंग मैनेजर की दर्दनाक मौत के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने हरिद्वार स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में शुल्क को लेकर हुए विवाद के बाद पार्किंग मैनेजर को कार से कुचल दिया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10.01.2026 को वादी प्रताप सिंह प्रताप पुत्र राजपाल सिंह, निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर, रुड़की, हाल निवासी पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, रोड़ीबेलवाला, हरिद्वार द्वारा कोतवाली हरिद्वार में तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि वैगनआर कार चालक ने पार्किंग शुल्क दिए बिना बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। जब पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार ने वाहन रोकने की कोशिश की तो चालक ने जान से मारने की नीयत से टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल सहदेव कुमार को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा संख्या 21/2026 धारा 105 बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक विशाल और सूरज को घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार सहित चमगादड़ टापू की आड़ से गिरफ्तार कर लिया।
दौराने विवेचना मुकदमे में धारा 105 बीएनएस को हटाकर धारा 103(1) व 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। दोनों आरोपियों को समय से माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आरोपियों का विवरण:
विशाल पुत्र बिनोद, निवासी मकान नंबर-493, जोशी चौहान-86, बहालगढ़ थाना बहालगढ़, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 22 वर्ष
सूरज पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी ग्राम भट्ट गांव, पंचशील कॉलोनी, थाना सेक्टर-27, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 34 वर्ष
बरामदगी:
घटना में प्रयुक्त वाहन – वैगनआर कार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्द किशोर ग्वाड़ी
उपनिरीक्षक चरण सिंह
अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा
कांस्टेबल राकेश
कांस्टेबल पवन
कांस्टेबल दिनेश
हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button