अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति पर नेताओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में की शिष्टाचार भेंट, निर्णय को बताया न्याय की दिशा में बड़ा कदम

देहरादून 11 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास, श्री किशोर उपाध्याय, श्री सहदेव पुंडीर, श्रीमती आशा नौटियाल, श्रीमती रेनू बिष्ट, श्री बृजभूषण गैरोला एवं श्री शक्तिलाल शाह ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
भेंट के दौरान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप है और इससे पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति से निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित होगी, जिससे सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने हमेशा जनभावनाओं का सम्मान किया है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार की न्यायप्रियता और पारदर्शी प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है और निष्पक्ष जांच के माध्यम से सच्चाई सामने लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता का विश्वास बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार समाज में न्याय, पारदर्शिता और कानून के शासन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर उस कदम का समर्थन करेगी जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिले और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर नेताओं ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि वे सरकार के जनहितकारी निर्णयों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और जनता के बीच सरकार की सकारात्मक पहल को पहुंचाने का कार्य करेंगे।
