“लोहड़ी पर्व पर मातृशक्ति का उत्सव लैंगिक न्याय और सशक्तीकरण का संदेश”
लोक भवन देहरादून 09 जनवरी, 2026 । लोक भवन, देहरादून में लोहड़ी पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती गुरमीत कौर ने मातृशक्ति के सशक्तीकरण पर बल देते हुए समाज को लैंगिक न्याय के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं चूल्हा-चौकी की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, खेल और उद्यमिता सहित प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि सामाजिक न्याय (Social Justice) और लैंगिक न्याय (Gender Justice) की अवधारणाओं को साकार करने के लिए शिक्षा, कौशल विकास और नेतृत्व के क्षेत्रों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे एक समतामूलक और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. प्रांजली थापा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने सांस्कृतिक उल्लास के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण के संदेश को प्रभावी रूप से जनमानस तक पहुंचाया।




