ब्रेकिंग न्यूज – ईस्सोपुर टील में फायरिंग कर हमला करने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व कारतूस बरामद
कांधला,शामली । ज्ञात हो कि विगत दिनांक 07 जनवरी को थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईस्सोपुर टील निवासी ममता उर्फ मोनी पत्नी स्व0 रतन के घर पर उसी के गांव के चार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी । जिसके सम्बन्ध में वादिया उपरोक्त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था । थाना कांधला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में लिप्त अभियुक्त मनेन्द्र उर्फ कल्लू को दिनाँक 07 जनवरी 2026 को ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुमित शुक्ला के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना हेमन्त कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईस्सोपुर टील में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित दो अभियुक्तगण सोनू पुत्र पालेराम निवासी ग्राम तितरवाड़ा व सुरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र फैला उर्फ फाले सिंह निवासी ग्राम ईस्सोपुर टील को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर